– उत्कृष्ट कार्याे के लिए 31 जवानों को किया सम्मानित
हरिद्वार।
पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। जनपद में वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य प्वाइंटों पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने अक्टूबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद में तैनात 31पुलिस जवानों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याआें को सुनकर निदान करने का भरोसा दिया। आपरेशन स्माइल के दौरान फील्ड में 38५ गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने पर स्माइल टीम के 12 सदस्यों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर प्रशंसा की गई।
एसएसपी ने बीते माह जनपद में घटित गृहभेदन, वाहन चोरी, साईबर फ्राड आपराधिक घटनाआें एवं लंबित प्रकरणों के खुलासे से सम्बन्धित आंकड$ो के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया। निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड$न, एससी/एसटी एक्ट, चोरी—लूट की घटनाआें में बरामगी व लम्बित एसआर केस के थानावार तीन वर्षीय आंकड$ों की समीक्षा करते हुए लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए सर्किल आफिसर्स को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
पुलिस कप्तान ने नशे की गिरफ्त में आए युवाआें का चिन्हीकरण कर मनोचिकित्सकों से उनकी काउंसलिंग करवाने एवं उन्हे पुन: समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को कड$े शब्दों में आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। कन्वेक्स मिरर स्थापित किए जाने के लिए एसपी ट्रैफिक अजय कुंभार गणपति एवं क्षेत्राधिकारी यातायात व यातायात निरीक्षक हरिद्वार/रुड$की से समन्वय बनाकर दुर्घटना संभावित स्थानों का चयन करते हुए रिफ्लेक्टर स्थापित किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। एसएसपी ने माह अक्टूबर में गोपनीय रुप से स्वयं समस्त थानों के कार्यों का मुल्यांकन किया जा रहा था। जिसमें उपलब्ध मानव एवं अन्य संसाधनों के बेहतरीन उपयोग करने एवं अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने व माह में सर्वोत्ष्ट प्रदर्शन करने पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह का कार्य नम्बर वन पाया गया जिन्हे प्रशस्ति पत्र देकर उनकी पीठ थपथपाकर सम्मानित किया। वाहन चोरियों पर लगाम नहीं लग रही है जो उचित नहीं है , सभी थानाध्यक्ष सायं को सडक पर उतरें अलग—अलग प्वाइंटों पर चेकिंग करायी जाये जिससे वाहन चोरी भी रुकेगी। दुर्घटना भी पुलिस का काम आंकड$ों के साथ ग्राउण्ड$ में दिखना भी चाहिए साथ ही अपराधियों पर पुलिस का खोफ होना बहुत जरुरी है। सर्दियों में धुंध के कारण चोरी, डकैती आदि आपराधिक घटनाआें में वृद्धी देखी जाती है। सभी थाना प्रभारी रात्री गश्त में नियुक्त कर्मचारियों को नियमित रूप से ब्रीफ किया जाए। आगजनी की घटनाआें को देखते हुए फायर यूनिटों में कर्मियों को उपकरणों के साथ तैयारी का दशा में रखा जाए। महिला हेल्पलाइन प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि पारिवारिक झगड$े वाले मामलों में सुलह न हो पाने पर अन्तिम काउंसलिंग नोडल अफिसर के सम्मुख की जाए। गैंगस्टर कार्रवाई को तेज करें। जिन पर पहले गैंगस्टर हुआ था उसमें सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। सभी आफिसर्स से कहा गया कि हमें पूरी टीम भावना के साथ काम करना है और पब्लिक फ्रैंडली पुलिसिंग करनी है ताकि जनता बिना किसी डर के पुलिस को अपने दुख बताए और पुलिस उस समस्या का निवारण कर पाए। इस मौके पर एसपी क्राइम ट्रैफिक अजय कुंभार गणपति, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीआे लक्सर मुकेश ठाकुर, सीआे मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीआे सिटी जूही मनराल, सीआे रुडकी पल्लवी त्यागी, सीआे ज्वालापुर अप्स निहारिका सेमवाल, सीआे सिडकुल स्वपिल मुयाल समेत सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।