लक्सर।
बाढ की चपेट में आए लक्सर क्षेत्र में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला रखा है। दोनों टीमों ने पुलिस के साथ मिलकर अभी तक रेस्क्यू कर कई दर्जन लोगों की जान बचाई है।
लक्सर क्षेत्र में बाढ आ जाने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने पुलिस टीम के साथ मिलकर बाढ से निपटने के लिए मोर्चा संभाल रखा है। वही एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा द्वारा भी लक्सर क्षेत्र में पहुंचकर अपने जवानों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया गया। गुरुवार की शाम को लक्सर बाजार में एसडीआरएफ के कमांडेंट द्वारा खुद बोट के जरिए अपने जवानों के साथ छोटे बच्चों सहित कई परिवारों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। एसडीआरएफ के मुताबिक कुल मिलाकर कमांडेंट के नेतृत्व में गुरुवार को 45 और बुधवार को 35 लोगो को रेस्क्यू अभियान चलाकर बाढ के पानी से बचाया गया है। लक्सर तहसील क्षेत्र का लगभग पूरा ग्रामीण इलाका और नगर क्षेत्र बाढ की चपेट में आ गया है। जिस कारण हताश हो चुके क्षेत्रवासियों के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर जमीन पर उतरे है। वंही अपने डिजास्टर मैनेजमेंट के मुताबिक प्राप्त हो रही सूचनाआें के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंचते हुए एसडीआरएफ द्वारा लोगोंं की जान बचा कर राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
दर्जनों को किया रेस्क्यू
लक्सर।
मंगलवार की शाम सोलानी नदी का तटबंध टूटने के बाद लक्सर क्षेत्र में आई बाढ के तीसरे दिन भी बाढ के पानी का कहर जारी है। देर रात भी एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जेके टायर फैक्ट्री के पास से दो कावडि$यों को व नगर की संत नगर कालोनी से एक परिवार की दो महिलाआें व एक पुरुष को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके अलावा आदर्श नगर कालोनी में बाढ$ के पानी में फंसी एक गर्भवती महिला को भी रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला गया।
लक्सर सीआे मनोज ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि करीब ढाई बजे पुलिस कंट्रोल रूम रुडकी से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक (कावडिए) मोटरसाइकिल सहित जेके टायर फैक्ट्री के पास बाढ के पानी की तेज धारा में बह गए हैं। जिन्हे तत्काल सहायता की आवश्यकता है। उक्त मामले की सूचना प्राप्त होते ही लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शनि देव मंदिर के पास रेस्क्यू अभियान चलाकर पानी की तेज धारा में फंसे दो युवकों अभिषेक पुत्र दीपक व आेमवीर पुत्र भगवानदास निवासी जामिया नगर दिल्ली को सकुशल पानी से बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर से उन्हे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जबकि उनकी मोटरसाइकिल का कुछ पता नही चल सका है।
सीआे मनोज ठाकुर ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि नगर में संत नगर कालोनी में एक परिवार बाढ$ के पानी में फस गया है। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह एनडीआरफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू अभियान चलाकर बोट की सहायता से पानी में फंसे परिवार की दो महिलाआें व एक पुरुष को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला गया । सरकारी वाहन से उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आदर्श नगर कालोनी में एक गर्भवती महिला बाढ के पानी से घिरी हुई है। सूचना मिलते ही वह एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा बोट द्वारा गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर बाढ के पानी से बाहर निकाला तथा उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।