उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

नशीले कैप्सूल समेत तस्कर व मेडिकल स्टोर संचालक गिरफतार

लकसर।
कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 480 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। नशा तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस ने नशीली दवाएं तस्कर को उपलब्ध कराने वाले मेडिकल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार सालियर रूडकी निवासी नईम पुत्र सलीम की तलाशी ली तो उसके कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी नईम ने बताया कि कैप्सूल उसने पुहाना भगवानपुर में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले अदनान पुत्र अजरार निवासी माधोपुर थाना कोतवाली गंगनहर रूड$की से लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने अदनान को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह, एसआई हरीश गैरोला, हेडकांस्टेबल रियाज अली, पंचम प्रकाश, शूरवीर तोमर, कांंस्टेबल रविन्द्र सिंह शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *