हरिद्वार ।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हजारों की स्मैक बरामद की पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को दबोचा ।तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक की पुड़िया व इलेक्ट्रॉनिक्स तराजू के अलावा करीब ₹600 की नगदी बरामद हुई । कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम वसीम उर्फ सोनू पुत्र नसीम उर्फ सीमा निवासी ईदगाह रोड पांवधोई ज्वालापुर बताया ।आरोपी के कब्जे से करीब 7 ग्राम स्मैक मिली । नशा करने वाले युवकों को बेचने का कार्य कर रहा था। बरामद स्मैक कीमत हजारों रुपए आंकी गई है । पूछताछ में इस धंधे से जुड़े कुछ और युवकों के नाम सामने आए हैं ।पुलिस उनकी तलाश कर रही है आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।