हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस ने तस्कर को हजारों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सुमननगर सलेमपुर मार्ग डबल पुलिया के पास एक युवक आता दिखा। पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। जिसके बाद पीछा कर उसे पकड लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 8.1 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने में आरोपी ने अपना नाम अमित कुमार निवासी रामदास वाली थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल) बताया। आरोपी के कब्जे से बरामद स्मैक की कीमत हजारों रुपए आंकी गयी है। नशा करने वाले युवकों को मोटे मुनाफे में बेचने का काम करता है।