हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से बरामद चरस की कीमत बाजार में पचास हजार से ज्यादा आंकी गयी है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र को नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। नशा का धंधा करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीम के अलावा स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में भारी मात्रा में चरस को लायी जा रही है। सूचना के आधार पर क्षेत्र में घेराबंदी कर रोह नदी पुल के कच्चे रास्ते से सलेमपुर पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच एक संदिग्ध युवक को आते देखा। पुलिस टीम को देख कर उसने भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाया। तलाशी लेने पर उसके पास बैग से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अंकेश पुत्र सुरेश चन्द उर्फ मालू निवासी ग्राम मीरपुर रानीपुर बताया। आरोपी के कब्जे से 45 ग्राम चरस की बरामद हुई। आरोपी चरस को सस्ते में खरीद कर नशा करने वाले लोगों को मोटे मुनाफे में बेचता है। आरोपी से बरामद चरस की कीमत बाजार में पचास हजार से ज्यादा की आंकी गयी है। मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।