हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्रातर्गत गाँव सलेमपुर निवासी एक महिला की तहरीर पर पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी व ब्लैकमेलिंग के आरोप मे महिला सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत मे लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
रानी पत्नी जर्रार निवासी ग्राम सलेमपुर द्वारा कोतवाली मे तहरीर देकर बताया की उसका पति कबाड़ी का काम करता है। जहां एक महिला द्वारा काम मांगने पर उसके द्वारा महिला को अपने पास काम दिया गया। मालिक का भरोसा जीत महिला कुछ दिनों में अपने साथ एक पुरुष को भी काम के लिए कबाड़ी के पास ले आयी लेकिन कुछ वक्त गुजरते ही आरोपित महिला व पुरुष कबाड़ व्यवसायी को लगातार दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग कर रहे है। कोतवाली प्रभारी कमाल मोहन भण्डारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की सच्चाई जानने के लिए टीम का गठन कर आरोपियों पर कारवाही की घटना में शामिल होने के एक आरोपित हिमांशु पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम देवनियापुर बलभद्र तहसील सवाजपुर थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0 हाल निवासी साईधाम कालोनी सलेमपुर को से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। टीम अब घटना में शामिल अन्य आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। पकड़ा गया आरोपित खुद की सगी बहन (आरोपित महिला) व भाई के साथ मिलकर पीड़ित को हनीट्रैप झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रहे थे।