उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

श्रीराम हमारे आदर्श हैं : विरेंद्र रावत

बहादराबाद।
टिहरी विस्थापित सुमन नगर में श्रीरामलीला के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
विरेंद्र रावत ने कहा कि श्रीराम हमारे आदर्श हैं। उन्होंने अपने जीवन में मातापिता, भाई और मित्रों के साथ—साथ सभी के अधिकारों पर ध्यान दिया और दुनिया को सच्चाई, त्याग व तपस्या का संदेश दिया। इसीलिए आज भी उनकी याद में श्रीरामलीला का मंचन पूरी दुनिया में किया जाता है।
राव आफाक अली ने कहा कि सड$कों पर उत्पात मचाकर जय श्रीराम के नारे लगाने वाले लोग श्रीराम के अनुयायी या भक्त नहीं हो सकते। उनके जीवन और किरदार को एेसे जियो के लोग खुद ही जय श्रीराम के नारे लगाए, इसीलिए इकबाल ने कहा था  श्रीराम इमाम—ए—हिंद हैं। उन्होंने कहा कि शबरी के झूठे बेर खाकर श्रीराम व लक्ष्मण ने छुआछूत और भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया। श्रीरामजी के जीवन और उनके राज करने की क्षमता को देखते हुए आज हिंदुस्तान में हर धर्म और जाति के लोग राम राज्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित रहे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मस्त राम जोशी, उपाध्यक्ष महेश कुमार, कोषाध्यक्ष विकास गोस्वामी, अजय सिंह पंवार, दीपक स्वरूप, नरेश भट्ट, मदन कुमार, दिनेश लाल, प्रवेश सिंह पंवार, सूरवीर सिंह सजवान, मनीष रावत, हर्षमणी जोशी, सोहन सिंह गुसाईं, चंदन सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, सोहन सिंह रावत, महावीर सिंह, विजय जोशी, बालम सिंह रावत, देव सिंह पंवार, किशोरी लाल, जौहरी लाल, देवेंद्र सिंह, दिनेश कमवाल, बीरबल, नरेश, विजय, ज्ञान सिंह भंडारी, अनुप भंडारी, विनोद जी, आनंद सिंह मेहरा, राव जाबिर, साहिल कुरैशी, राव फरजान आदि।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *