हरिद्वार

100ग्राम स्मैक के साथ शहजाद और जुबेर गिरफ्तार

संयुक्त कार्रवाई में दो युवकों से पकडी 100ग्राम स्मैक
लक्सर।
कोतवाली पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने लक्सर रेलवे स्टेशन पार्किंग से दो युवको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50—50 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
मुख्यमंत्री उतराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’ को साकार करने हेतु निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत लक्सर कोतवाली पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन लक्सर पार्किग से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की है। लक्सर कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि पकड$े गए युवको में शहजाद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर के पास से 50 ग्राम अवैध स्मैक व जुबेर पुत्र आबिद हसन निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान कलियर के पास से भी 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *