Uncategorized

सनसनीखेज हत्या का खुलासा: 72 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार, रिवॉल्वर और मोटरसाइकिल

हरिद्वार। जिले के कनखल थाना क्षेत्र में हुए सुमित हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के नेतृत्व में गठित टीम ने महज 72 घंटों में तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह कार्रवाई पुरानी रंजिश से जुड़े इस मामले में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है।
घटना 29 सितंबर 2025 को दयाल एंक्लेव, जगजीतपुर में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने सुमित पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही कनखल थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 के तहत मुकदमा संख्या 284/25 दर्ज किया गया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उपनिरीक्षक नितिन चौहान, सुधांशु कौशिक, हेड कांस्टेबल सन्नी सिंह, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह रावत, प्रलव चौहान और उमेद सिंह शामिल थे।
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से जांच को तेज किया। लगातार छापेमारी और सुरागों के आधार पर 1 अक्टूबर 2025 को बैरागी कैंप इलाके से तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि सुमित से उनकी पुरानी जान-पहचान थी, लेकिन किसी पुरानी बात पर झगड़ा हो गया था, जिसके चलते उन्होंने हत्या की साजिश रची थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सावन, पुत्र हरि सिंह, निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल, हरिद्वार।
निशांत, पुत्र गोविंद, निवासी शांति बिहार कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर; स्थाई पता- ग्राम रणसुरा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)।
कृष्णा, पुत्र तेजपाल, निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, थाना कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार।
पुलिस लाइन के पास से एक रिवॉल्वर सहित चार जिंदा कारतूस।हत्या में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल।घटनास्थल से मिला इस्तेमाल किया गया कारतूस का खोखा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी इलाके में अपराध पर काबू पाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। मामले की आगे जांच जारी है, और आरोपियों से और भी जानकारियां निकालने की कोशिश की जा रही है। एसएसपी हरिद्वार ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जनता का विश्वास मजबूत होता है।
यह घटना हरिद्वार जैसे धार्मिक शहर में बढ़ते अपराध की ओर इशारा करती है, जहां पुरानी रंजिशें अक्सर हिंसक रूप ले लेती हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *