उत्तराखंड हरिद्वार

स्वच्छ सुंदर हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का दूसरा माह प्रारंभ

हरिद्वार।
तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह पूर्ण कर लिया है तथा दूसरा माह शुरू हो गया है,जिसमें सफाई अभियान नगर क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों में एवं सडक मार्गों पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसका असर धरातल पर दिख रहा है,जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद में सफाई अभियान का कार्य निरंतर चल रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि द्वारा अपने अपने सडक मार्गों पर चलाया जा रहा है सफाई अभियान
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एनएचआई अतुल शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा पंतद्वीप पार्किंग क्षेत्रांतर्गत सडक किनारे साफ सफाई एवं झाड$ी कटान का कार्य किया गया है। इसके साथ ही नारसन क्षेत्र ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए गड्ढों को गड्ढा मुक्त कराते हुए पेच वर्क का कार्य किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी विपुल सैनी ने बताया कि कोर कालेज  के पास आेल्ड एनएच 58 से रुडकी की आेर सडक किनारे की झाडी कटान एवं साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सडक किनारे किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है एवं घने कोहरे के कारण कोई सडक दुर्घटना गठित न हो इसके लिए सफेद पट्टी लगाए जाने का भी कार्य किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार ने बताया कि रोशनाबाद—बिहारीगढ में सडक किनारे साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूह द्वारा भी की जा रही है सफाई अभियान में भागीदारी
अपर परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल ने बताया कि महिला समूह प्रकाशमय द्वारा नौकरग्रांट एवं सपना समूह द्वारा लिबरहेडी, गोपालपुर ब्लॉक नारसन में भी सफाई अभियान का कार्य किया गया।
सभी खंड विकास अधिकारियों द्वारा सभी विकास खंडों में निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान
खंड विकास अधिकारी खानपुर राजेंद्र जोशी ने अवगत कराया कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया साथ ही कूड$ा उठाया गया।
खंड विकास अधिकारी नारसन सुभाष सैनी ने अवगत कराया है कि पंचायत भवन ग्राम पंचायत नसीरपुर,अफजलपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया। ईआे झबरेडा हर्ष रावत ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत झबरेडा के मुख्य मार्गो एवं सभी वार्डो में निरंतर सफाई का कार्य किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि आत्मालपुर बोंग्ला क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राकेश खंडूरी ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत द्वारा भी निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बुग्गावाला ग्रामीण बाजार भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई एवं पॉलीथीन प्लास्टिक अवशिष्ट को एकत्रित किया गया इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले पर एवं सफाई न करने वाले दुकानदारों पर चालान की कार्यवाही गतिमान है।
देशी विदेशी मदिरा की दुकानों पर भी चलाया जा रहा सफाई अभियान
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने अवगत कराया है कि देशी विदेशी मदिरा की दुकानों पर साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
जनपद को पेयजल योजनाओ के परिसरों में भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित पेयजल योजनाआें के परिसर में झाडी कटान एवं साफ सफाई का कार्य निरंतर किया जा रहा है,आज नसीरपुर,रतनपुर पेयजल योजनाओ के र्केपस में सफाई अभियान चलाया गया।
धार्मिक स्थलों, परिसरों एवं मार्गो पर चलाया जा रहा है सफाई अभियान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि आज चंडी देवी पैदल मार्ग पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *