हरिद्वार ।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया । पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। स्कूटी को सीज कर दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नशा विरोधी अभियान के तहत अलग—अलग टीम क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार से भागने लगा पर सफल नहीं हो पाया । तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई । कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमजद अली पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला हज्जावान ज्वालापुर बताया । आरोपी के कब्जे से साढे आठ ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई। दो मोबाइल भी मिले संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।















































