सट्टापर्ची समेत गिरफ्तार
हरिद्वार।
कनखल पुलिस ने सट्टे की खाईबाड$ी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से नकदी व सट्टापर्ची बरामद हुई है। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
थाना प्रभारी नरेश राठौड$ ने बताया कि जगजीतपुर पेट्रोल पंप के पास वाले ए वन सर्विस स्टेशन गेट के सामने सट्टे की खाईबाड$ी करते हुए एक आरोपी को पकड$ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना मोहित विरमानी निवासी वाईपीएस कालोनी जगजीतपुर बताया।
-—-—-—-—-—-—-—
चाकू समेत एक दबोचा
हरिद्वार।
सिडकुल थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्ते के दौरान एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि होटल राठौर प्लाजा वाली गली में शिव मंदिर की तरफ टीम गश्त कर रही थी। उसी दौरान पैदल आ रहा युवक पुलिस कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास लगा। संदेह होने पर पीछा कर उसे पकड$ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मोहित कुमार निवासी छिबियान नहटौर थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
देशी शराब समेत दबोचा
हरिद्वार।
नगर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोचा। आरोपी के पास से 48 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
कोतवाली में तैनात एसएसआई आनंद मेहरा ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान आरोपी मदनलाल निवासी ग्राम महोमदी थाना महोमदी जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश (हाल पता सियाराम सदन कालोनी इन्टर कालेज रोड हरिपुर कलां थाना रायवाला देहरादून) बिना नंबर की स्कूटी से शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी अवैध रुप से बेचने का काम करता है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-
हजारों की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार।
ज्वालापुर पुलिस ने चरस की तस्कर करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गश्त के दौरान हरिलोक तिराहे पहुंचने पर मुखबिर से सूचना मिली कि सराय की आेर से एक युवक चरस लेकर आ रहा है। तभी पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच गए। बाइक पर आते हुए युवक को रोक लिया। पूछताछ करते हुए तलाशी तो उसके पास से चरस बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साजिद उर्फ शाहिद निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर बताया। आरोपी के कब्जे से 1३.6 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद चरस की कीमत हजारों रुपए बतायी जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक को सीज कर दिया।