Uncategorized

राशन डीलरों ने दी चेतावनी, 1 जन. से नहीं उठाएंगे राशन

लक्सर।
टीकमपुर गांव में राशन डीलर द्वारा आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार राशन डीलरों का कमीशन बंद कर उनका शोषण कर रही है। सरकार राशन डीलरों के प्रति कतई भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राशन विक्रेताओं का कमीशन बंद करने के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह आगामी एक जनवरी से राशन नहीं उठाएंगे। आल इंडिया फेयर प्राइस शॅाप डीलर फेडरेशन की लक्सर गोदाम के बैनर तले टिक्कमपुर गांव में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर  वक्ताओं ने कहा कि राशन डीलरों को लेकर केंद्र सरकार जरा भी गंभीर नही है। उनका कहना था कि राशन डीलरों को सरकार द्वारा अब कोई भी कमीशन नही दिया जा रहा है। इसलिए उन्हें हर महीने पचास हजार रुपये तय किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि सात महीने का कमीशन भी केंद्र सरकार की आेर रुका हुआ है। किंतु सरकार उसे भी जारी नही कर रही है। उनका कहना था कि एपीएल का कमीशन उन्हे 5 रुपये मिलता है। उसे भी बढ़ाकर 18 रुपये करना चाहिए। उनका कहना था कि कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी एक जनवरी से लक्सर तहसील क्षेत्र के किसी भी राशन डीलर द्वारा राशन का उठान नहीं किया जाएगा। राशन डीलरों का कहना था कि सरकार द्वारा राशन विक्रेताओं के कमीशन का भुगतान न किए जाने के कारण पूरे देश में राशन विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। जो उनकी मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर राशन विक्रेताआें ने केंद्र पर राशन विरोधी होने का आरोप लगाया। इस मौके पर लक्सर के ब्लाक अध्यक्ष शकील अहमद के अलावा जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, धर्म सिंह, तेलूराम, जोध सिंह, रघुवीर, महंत गिरी, अशोक राजपूत, अमरीश कुमार, राजेश धीमान, मेंनपाल सिंह, गुरप्रीत कौर व सुषमा देवी आदि शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *