हरिद्वार।
एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया । वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ढाई लाख की रकम भी डकारी । कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है तहरीर में जानकारी दी की पति की मौत के बाद वह सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने लगी थी और एक कंपनी में नौकरी कर रही थी। यहां प्रशांत गोयल निवासी ग्राम महुखेड़ा जिला बुलंदशहर यूपी से 2019 जुलाई माह में उसकी मुलाकात हुई। उसने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा। इसके बाद दोनों के बीच संबंध बन गए। आरोप लगाया कि शादी का झूठा वादा करने के बाद वह उसके कमरे पर आकर साथ रहने लगा। जहां उससे कई बार दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान उसने वीडियो बना ली। जिसे दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए 2019 से दिसंबर 2021 तक दुष्कर्म करता रहा। मारपीट कर उसका एटीएम कार्ड भी छीन लिया। पति की मौत के बाद विभाग की तरफ से मिले पैसों में से दो लाख रुपये निकाल लिए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख और दूसरी बार में 50 हजार रुपये उससे छीने और मारपीट कर उसे छोड़कर चला गया। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।