Uncategorized

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल हरिद्वार महायोजना 2041 की जन सुनवाई समय व तरीको का विरोध किया

 हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित हरिद्वार महायोजना 2041 की स्थानीय जन सुनवाई के दौरान आमंत्रित स्टेक होल्डरो द्वारा प्राधिकरण की जन सुनवाई कार्यक्रम का प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल जनपद हरिद्वार द्वारा समय व तरीको का विरोध दर्ज कराया गया जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि जन सुनवाई का समय यह गलत हैं क्योंकि आगामी कुछ दिनों में सनातियो का सबसे बड़ा त्योहार धनतेरस,दीपावली, गोर्वधन,भैयादूज व छटपूजा आने वाले हैं प्रत्येक सनातनी चाहे व व्यापारी नौकरी पैशा अथवा आम नागरिक हैं तथा घरो की तैयारी में व्यस्त हैं अत: जन सुनवाई आगामी त्योहारों के समाप्त होने के बाद ही बुलाई जाए संरक्षक तेजप्रकाश साहू ने मा० उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण/मेला अधिकारी के समक्ष कहा कि जन सुनवाई का यह तरीका गलत हैं क्योंकि इस महा योजना से क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति प्रवाहित होगा केवल सरकारी अधिकारियों को छोड़कर ? जिन लोगो ने आपत्ति दर्ज कराई हैं उसमे केवल एक दो व्यक्ति को बुलाकर अपने प्रवाह में लेना गलत हैं जन सुनवाई पूरे दिन अलग अलग क्षेत्रों के अनुसार खुली अदालत में सुनवाई होनी चाहिए ताकि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात रखने का मोका मिल सके।।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *