Uncategorized

प्रॉपटी डीलर पर पुराने पार्टनर ने किया हमला

हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में प्रॉपटी डीलर पर उस पुराने पार्टनर ने रोक कर हमला कर दिया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर हमला करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद दोषी की गिरफ्तार की जाएगी।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि जगजीतपुर निवासी प्रॉपटी डीलर कुलदीप सिह पुत्र रमेश सिंह ने तहरीर देकर अपने पुराने पार्टनर के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी दी कि वह जमीन खरीदने व बेचने का काम करता है। इससे पहले सूरज भान पुत्र प्रेमचन्द निवासी गणपति धाम फेस—3 जगजीतपुर के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। अलग होकर अपना प्रॉपर्टी डीलर का काम अलग से करने लगा तो सूरजभान मुझसे रंजिश रखने लगा। गत दिवस वह निजी कार्य से जमालपुर कला जा रहा था तो रास्ते में सूरजभान ने मेरे साथ बिना वजह गाली गलौच व मारपीट करने लगा तथा मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। प्रॉपटी डीलर पर हमले की जांच के बाद दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *