-ट्रैवल एसोसिएशन के आह्वान पर ट्रेवल एजेंसियां बन्द रख कर किया प्रदर्शन
हरिद्वार।
ट्रेवल एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को हरिद्वार की सभी ट्रेवल एजेंसियां बन्द रख कर प्रदर्शन किया। जिसे पर्यटन व्यवसाय से जुड$े संयुक्त मोर्चे ने भी समर्थन दिया। सभी ट्रेवल एजेंसियां बन्द रही व सभी मिल कर हाथ में काली पट्टी बांधकर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया।
ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा सरकार चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं में फेल साबित हुई सरकार ने बेवजह ही आफलाइन रजिस्ट्रेशन बन्द किये हुए है जबकि ऊ पर इतनी भी भीड$ नही है। शुक्रवार को हरिद्वार में कई दिनों से यात्रा पर जाने वाले यात्री रुके हुई है। जिनका खर्चा भी इंतजार के कारण ज्यादा हो रहा है हमारी गाड़ियां भी खड़ी है। यह पीक सीजन के समय था। लेकिन सरकार की हट धॢमता ने ट्रेवल व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। सरकार को तुरंत रजिस्ट्रेशन व्यवस्था बन्द करनी चाहिए अन्यथा हमे एक बड़े आंदोलन को मजबूर होना पडेगा। एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा अनेको वर्षो में यात्रा में कभी कोई परेशानी नही हुई थी। लेकिन आज उत्तराखण्ड सरकार के तुगलकी फरमान ने श्रद्धालुओं को परेशान किया हुआ है। हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या देश के सामान्य व निम्न वर्ग को यात्रा का अधिकार नही है। क्या केवल वीआईपी और महंगे हेलीकॉप्टर बुक करने वालो को ही अधिकार है। सरकार को जल्द रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को बंद कर पूर्व की तरह ही यात्रा का संचालन करना चाहिए व पर्यटन से जुड़े लोगो के साथ मिलकर व्यवस्था का प्रारूप तैयार करना चाहिए। आज हमने केवल सांकेतिक बन्द किया है जल्द ही सरकार ने निर्णय नही लिया तो पूरे उत्तराखण्ड में पर्यटन से जुड$े संघटनो से वार्ता कर चारधाम यात्रा का बहिष्कार किया जाएगा।