Uncategorized

ट्रक की चपेट मे बाइकआने से एक की मौत दूसरा गंभीर

लक्सर।
लक्सर-रुड़की रोड पर दो बाइक सवार ट्रक की चपेट मे आ गए। जिनमे से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि उसके साथी घायल व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है।
         प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर-रुड़की रोड पर स्थित आर्यन नामक निजी अस्पताल के पास ट्रक की चपेट में आकर दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक ट्रक की चपेट में आए बाइक चालक सचिन पुत्र धर्मवीर निवासी ब्रह्मपुरी जिला हरिद्वार को नजदीकी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरा बाइक सवार विनीत कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी मोहनपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के हाथ और कंधे में गुम चोट आने पर उसे आवश्यक उपचार हेतु लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। जहां पर चिकित्सको द्वारा उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक मौके पर मौजूद राहगीरों से जानकारी प्राप्त हुई है कि बाइक सवार द्वारा एक वाहन को ओवरटेक करते हुए बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे चली गई। जिससे यह दुर्घटना हुई है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की मोर्चरी भेज दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *