– बस में कुल 42 यात्री थे सवार
हरिद्वार।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बस संख्या यूपी 31 बी 6277 लखीमपुर से देहरादून जा रही थी। बस जैसे ही प्रात: लगभग 6:00 बजे नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर चंडी मंदिर से पहले तिरछा पुल (4.2) से कुछ दूरी पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई बस के खाई में गिरने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिसने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को स कुशल बस से बाहर निकला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाभिजवाया। बस में कुल 42 यात्री सवार थे जिसमें छह लोगों को चोटे आई थी। पुलिस द्वारा घायलो को आपातकालीन सेवा 18 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। घटना का कारण रोड का संकरी होना और रोड किनारे स्थित गड्ढों के कारण प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है। बस खाई में गिरने के बाद सीधी हो गई जिससे कोई बडी जनहानि होने से बच गई । पुलिस द्वारा अन्य सभी यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों की हर संभव सहायता करने के लिए हाईवे से आने जाने वाले वाहनों में सवार लोगों द्वारा पुलिस की सराहना करते हुए जा रहे थे।