भावना पांडेय ने किया उस हार्डडिस्क का जिक्र जिसमे हो सकते है बड़े नेताओं के स्टिंग
हरिद्वार।
लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने प्रेस क्लब मके आयोजित प्रेसवार्ता में कहा की में राज नेता नहीं हुँ मैं उत्तराखंड की बेटी हुँ, एक क्रांतिकारी हूं मैंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भाग लिया था इसलिए में जो कहुगी वो बेबाकी के साथ कहूँगी। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार की वायरल हो रही वीडियो के बारे में जिक्र करते हुए कहा की उमेश के पास ब्यूरोक्रेट से लेकर उत्तराखंड के कई नेताओं की भी जन्म कुंडली है।
उन्होंने एक हार्ड डिस्क का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें एक ही वीडियो बाहर क्यों आई जबकि उसमें और भी बहुत सारी वीडियो हो सकती हैं। किसी साजिश के तहत केवल एक ही वीडियो को वायरल जानबूझकर किया गया है। मैं सरकार से मांग करती हूं कि इसकी बृहद स्तर पर जांच की जाए ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके, की कैसे कैसे और किस-किस को ब्लैकमेल करके उमेश कुमार ने अकूत संपत्ति अर्जित की है। वीडियो हालांकि 5 साल पुराना बताया जा रहा है और यह वीडियो उमेश कुमार ने एक महिला को ब्लैकमेल करने की नियत से खुद से शूट किया हुआ बताया जाता है। जो व्यक्ति खुद की ऐसी गंदी वीडियो शूट कर सकता है वह किसीको कैसे बक्शेगा। यह भी बताया कि जो नेता चुप्पी सादे हुए हैं और नहीं बोल रहे हैं हो सकता है उनका भी कुछ ना कुछ राज इस हार्ड डिस्क में छुपा हो सकता है।