लक्सर।
लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में राजकीय पुलिस ने रेलगाड़ियों में मोबाइल फोन चोरी करने के आरोपित को रुड़की से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किए हुए चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है।
लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला के नेतृत्व में रुडकी रेलवे स्टेशन से एक शातिर आरोपित को धर दबोच लिया गया है। जिसके द्वारा रेलगाड़ियों तथा रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के मोबाइल फोन झपटने और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। इतना ही नही जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला द्वारा जब गिरफ्तार आरोपित की जांच की गई तो उसके विरुद्ध पुराना आपराधिक इतिहास निकल कर सामने आया है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी धरपकड के लिए भी अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निरंतर तलाश की जा रही थी। जिसे रुड़की रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी किए गए चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। आरोपित ने अपना नाम पता वसीम पुत्र युसूफ ग्राम मुगलपुरा, जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया है। वही मुरादाबाद और लक्सर क्षेत्र में आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम सहित एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।