धर्म नगरी हरिद्वार के मूर्धन्य विद्वान एवं शिक्षक श्री अवधेश वल्लभ पांडे जी का शुक्रवार सुबह 8बजे निधन हो गया। आज सुबह जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह 79 वर्ष के थे। उनको मुखाग्नि उनके पुत्र कपिल पाण्डेय ने कनखल शमशान घाट पर दी। इस दौरान उनके सेकड़ो शिष्य, अनुयायी ओर स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
शिक्षाविद श्री अवधेश बल्लभ पांडेय जी अध्यात्म, संगीत, ज्योतिष, कर्मकांड के ज्ञाता होने के साथ ही उन्हें हिंदी, संस्कृत, अंग्रजी के अलावा देश की कई भाषोंओ की जानकारी थी। उनके पास आने वाला हर व्यक्ति अपने सवालों के जवाब ओर चेहरे पर संतुष्टि के भाव लेकर जाता था। उनका व्यक्तित्व और आध्यात्मिक तेज सभी को आकर्षित करता था।