Uncategorized

सडक निर्माण कार्यो का पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

हरिद्वार।
नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत केशव नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा संचालित विभिन्न सड$क निर्माण कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता मानकों तथा तकनीकी प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित नगर पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संबंधित ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सडक निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, मजबूती और टिकाऊ पन से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, सड$क की संरचनात्मक मजबूती, समतलीकरण, ढलान एवं जल निकासी व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में सड$क क्षतिग्रस्त न हों और क्षेत्रवासियों को दीर्घकालीन राहत मिल सके। कहा कि केशव नगर क्षेत्र में सुद्रढ$ सड$क व्यवस्था नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकताआें में शामिल है। वर्षों से चली आ रही सड$क संबंधी समस्याआें को स्थायी समाधान देने के उद्देश्य से यह निर्माण कार्य सुनियोजित तरीके से कराया जा रहा है। इन सड$कों के पूर्ण होने से न केवल यातायात व्यवस्था सुद्रढ होगी, बल्कि धूल, कीचड, जलभराव जैसी समस्याआें से भी निजात मिलेगी तथा क्षेत्र की स्वच्छता, सुरक्षा एवं सौंदर्य में उल्लेखनीय सुधार होगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने उनकी समस्याआें एवं सुझावों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जनहित से जुड$े प्रत्येक विषय पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका शिवालिक नगर समग्र विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और प्रत्येक वार्ड में आधारभूत सुविधाआें को समान रूप से विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु, स्थानीय निवासी एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *