ग्राम प्रधान, उप ग्राम प्रधान सहित 50 से अधिक डेंगू की चपेट में, स्वास्थ्य विभाग गांव में हड़कंप
रोहालकी किशनपुर गांव में थम नहीं रहे डेंगू के मामले
बहादराबाद।
उल्लेखनीय है कि ब्लाक बहादराबाद क्षेत्र के गांव रोहालकी किशनपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी देखने को मिल रही है। दो दिन पूर्व बहादराबाद स्वास्थ्य केंद्र की आेर से भी गांव में एक कैम्प लगाया गया था। जिसमें गांव के लोगों के काफी संख्या में सैंपल लिए गए थे। जिनका रिजल्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अचंभित रह गया। गांव में इतने सारे डेंगू के पाजिटिव मरीज देखकर स्वास्थ्य विभाग भी हैरान परेशान है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग बहादराबाद की एक टीम ने गांव में दौरा किया और आशा कार्यकत्रियों को साथ में लेकर उनको समझाया कि ग्रामीणों के घर-घर जाकर जागरूक करें एवं दवाइयों का छिडकाव करें एवं डेंगू के लार्वा को कैसे नष्ट किया जाए आदि बातों का ध्यान रखते हुए उनको प्रेरित किया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनीष दत्त की आेर से भी गांव में एक टीम को भेजकर दवाई इत्यादि की व्यवस्था कराई गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनीष दत्त ने बताया कि मरीजों कि संख्या में बढोतरी चिंता कि बात है। लेकिन विभाग लगातार मरीजो के संपर्क में है और गाँव में कितनाशक दवाई का छिडकाव किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वें भी डेंगू के लार्वा को समाप्त करने में सहयोग करें। घरों में गमलो में, कूलर, फ्रिज कि ट्रे में पानी इकठ्ठा न होने दें और पूरी बांहो के कपडे पहने।
हम आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं कृपया डेंगू से बचाव के लिए लापरवाही ना बरते, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई जा रहे सभी निर्देशों का पालन करें कहीं भी पानी भर न छोड़ें।