Uncategorized

लालढांग में तीन दिवसीय गेंद मेले का विधायक ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया

लालढांग।
लालढांग  के काली मंदिर के मैदान मे आयोजित किये जा रहे गेंद मेले का  तीन दिवसीय आगाज हो गया। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारम्भ  किया। उन्होंने कहा कि गेंद मेला लालढांग के क्षेत्रवासियों की एकता का प्रतीक है।
रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच शुरु हुए गेंद  मेले में पहले दिन क्षेत्र के  विभिन्न विद्याालयों के छात्र- छात्राआें मे खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमे  ज्ञानभारती जूनियर हाईस्कूल, अभिनव पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, कुंवर प्रभा इण्टर कालेज,ज्ञानदीप इण्टर कालेज,कैप्टन गंगा सिंह रावत इण्टर कालेज, कान्वेंट स्कूल के बच्चो ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग  किया।
कार्यक्रम मे मेला समिति के अध्यक्ष चन्द्र मोहन सिंह नेगी, देवेंद्र रतूड$ी, हरि मोहन रावत, कीर्ति मोहन द्विवेदी, महिपाल सिंह रावत, प्रकाश डोबरियाल, जयचंद चतुर्वेदी, गगन कर्णवाल सहित बड$ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *