हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में दो महीने नाबालिग को बहला—फुसला कर अपहरण करने के बाद दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि जनवरी माह में थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग बेटी को योगेश निवासी जयपुर राजस्थान (हाल पता लेवर चौक सिडकुल) बहला—फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग को बरामद कर लिया गया। किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल कराने के बाद मुकदमे में अपहरण की धारा के साथ पोक्सो दुष्कर्म की धारा बढायी। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।