Skip to content
हरिद्वार।
कनखल में बीते रोज हुई चार जगह फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। वहीं गैंग के दो अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लेकर उनसे भी पूछताछ कर रही है।
बीते सोमवार को कुछ बाईक सवारों ने कनखल थाना क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती, जगजीतपुर सहित चार जगह फायरिंग की थी। पहले मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा था। जांच के बाद पुलिस के सामने पिल्ला गैंग के लोगों का हाथ सामने आया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ में जुट गई थी।
बुधवार को जगजीतपुर निवासी मनोज कुमार ने कनखल पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपियों ने दुकान के बाहर उसको जान से मारने की नियत से 02 फायर किए जिसमें वह बाल बाल बचा। आरोपी गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल मुख्य आरोपी भानू भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम भोगपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार को बैरागी कैंप के पास से मय तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि भानू गैंग के सदस्यों को संरक्षण देकर जगह-जगह अपराधिक घटनाएं करता व करवाता है और अपने व गैंग के सदस्यों की कोर्ट में पैरवी कर जमानत करने का काम भी देखता है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कुछ दिनों पहले गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर देहरादून में भी आसिफ उर्फ बाबा पर सहारनपुर चौक देहरादून पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। कनखल में लड़कों को भेज कर जगह-जगह गोली चलवाई थी जिससे कि विपक्षियों में भय का माहौल पैदा हो जाए। वहीं गैंग से जुड़े दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।