Skip to content
आर्यनगर में दोबारा से मजार बनने नहीं देंगे: श्री महंत रविंद्र पुरी
हरिद्वार।
अखिल भारतीय अखाडा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि लव जिहाद ही लैंड जिहाद की जननी है। कट्टरपंथी लोग हमारे शहर, बस्ती, गांव और मौहल्लों में आकर सबसे पहले मजार बनाते हैं। फिर धीरे धीरे ये लोग मजार में बैठने का अड्डा बनाते हैं। यहीं से इनका लव जिहाद शुरू हो जाता है। श्री महंत ने कडे शब्दों में कहा कि यदि लैंड जिहाद को समाप्त कर दिया तो लव जिहाद स्वत: ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने लैंड जिहाद के खिलाफ जो मुहीम छेड$ी है हम उसका स्वागत करते है। साथ ही श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने वक्फ बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वक्फ बोर्ड ने हरिद्वार के आर्यनगर में तोडी गई अवैध मजार का दोबारा से निर्माण करने का प्रयास किया तो उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा और वहां से ये सब लोग नंगे पांव भागते नजर आयेंगे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि मजार हिंदुओ की आस्था का प्रतीक नहीं है। हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक हमारे चारधाम, मां मनसा देवी, मां चंडी देवी, दक्ष मंदिर, गंगा मां और भारत के समस्त मठ मंदिर है, मजार नहीं।