हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बंद मकान का ताला तोड$ कर चोरों ने लाखों के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करने के बाद तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत आवास विकास कालोनी विवेक विहार ज्वालापुर निवासी कृष्ण गोपाल पुत्र देवी दयाल के मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने घर में रखे लाखों के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर में जानकारी दी कि उसकी पत्नी से मकान में ताला लाकर सत्संग में गई थी। करीब दो घंटे बाद जब वापस लौटे तो तो मकान ताला टूटा था। कमरे में रखा सामान तितर-बितर था। अलमारी में रखे सोने के जेवरात व हजारों की नगदी नहीं थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

















































