-जगजीतपुर पीठ बाजार में तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल की छत पर काम कर रहा था मजदूर
हरिद्वार।
बुधवार की शाम जगजीतपुर पीठ बाजार में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल का प्राथमिक उपचार कराकर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था। जहां रास्ते में ही मजदूर में दम तोड दिया।
जानकारी के मुताबिक जगजीतपुर पीठ बाजार में निर्माणाधीन मकान की छत पर शिवपुरी कालोनी निवासी अरविंद पुत्र राजपाल सिंह मजदूरी का कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक वह छत से नीचे आ गिरा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। आनन—फानन में मकान स्वामी सुरेश बिटौलिया उपचार के लिए उसे निजी अस्पतालले गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। उपचार के लिए ले जाते रास्ते में मजदूर अरविंद ने दम तोड दिया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि उक्त मामला उनके संज्ञान में नहीं है। बता दें कि पिछले लंबे समय से जिले के अधिकतर स्थानों पर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं। प्रशासन इन अवैध निर्माण कार्यां पर रोक लगाने में विफल साबित हो रहा है। बुधवार को जगजीतपुर पीठ बाजार क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण की भेंट एक मजदूर चढ गया है।