उत्तराखंड

गड्ढे में गिरा कांवडिय़ों का वाहन, पुलिस ने दिखाई तत्परता

लक्सर।
लगातार हो रही बारिश के चलते कुआखेडा गांव के पास हरियाणा से आ रहा एक कावड वाहन फिसल कर गहरे खड्डे में जा गिरा। उक्त मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा कांवडियों को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला व बाद में क्रेन द्वारा वाहन को खड्डे से बाहर निकलवा कर हरिद्वार के लिए रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सोनीपत हरियाणा से एक कावड वाहन लक्सर होते हुए हरिद्वार जा रहा था। किंतु जैसे ही कावडिए लक्सर रुडकी मार्ग पर कुआखेडा गांव के पास पहुंचे तो उनका कावड वाहन फिसल कर सडक किनारे पलट गया। जिसमे सवार एक दर्जन कावडियों में से तीन कावडिए रविंदर, श्याम व सुदामा को हल्की चोटे पहुंची। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि बाद में पुलिस ने क्रेन को मौके पर बुलाकर उनकी गाड$ी को सीधा कराकर गड्ढे से बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी कांवडि$यों को सकुशल हरिद्वार जल लेने के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कावडियों को रास्ते में किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने दी जाएगी। वही लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि वह खुद भी चौबीसों घंटे अपने मार्ग पर निगरानी कर रहे है और प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी यातायात व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *