नया अतिक्रमण… प्रेम नगर चौक से कनखल जाने वाला यह संत महेंद्र सिंह मार्ग भी अब अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। इस फोटो में देख सकते हैं रातों-रात यह अतिक्रमण कर आज एक दुकान बना दी गई है। यह मार्ग इतना सेंसिटिव है कि यहां पर कभी भी बाद जाम लग जाता है वैसे भी शादियों का सीजन शुरू हो चुका है इस मार्ग के बराबर में होटल जहान्वी डेल और रास्ते में गौतम फॉर्म है जहां होने वाली शादियों में आने वाले बारातियों के वाहन इस 20 फुट की रोड के किनारे ही खड़े होते हैं जिससे लगभग 10 फीट रोड पर इन वाहनों द्वारा घिर जाती है पुल के नीचे यह जगह इस तरीके से खाली है कि कई बार ऊपर रोड पर जाने वाली गाड़ी नीचे की तरफ आने वाली गाड़ियों को रास्ता देने के लिए इस खाली पड़े स्थान में पार्क की जाती है या कहिए के कुछ समय के लिए रोक ली जाती है अब जब इस खाली पड़ी जगह पर भी इस मूंगफली बेचने वाले ने जिसने पहले ही बड़ी नहर पटरी के दोनों किनारे कब्जा किये हुए हैं और सालों से यहीं पर अपना रोजगार कर रहा है तो भाई तीसरा अतिक्रमण क्यों कर रहा है। इसमें बड़ी लापरवाही कनखल थाने की भी मानी जाएगी जिसके थाना क्षेत्र में मनमाने तरीके से अतिक्रमणकारी सरकारी जमीनों को कब्जाने में लगे हैं। कनखल थाना प्रभारी को इस मोड़ पर जाम ना लगे यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और सुरक्षा की दृष्टि से भी यहां किए गए अतिक्रमण को हटाना चाहिए