उत्तराखंड हरिद्वार

कनखल के व्यापारी ने लगाया खरीदारों पर झूठे मुकदमें दर्ज करने का आरोप

हरिद्वार/ वासुदेव।

कनखल के व्यापारी रामप्रकाश गोयल गोयल ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया द्वारा उनके और उनके परिवार के ऊपर जो मुकदमा लाया गया है वह पूरी तरह निराधार व झूठा है। अपूर्व वालिया द्वारा कहा गया है कि उसके द्वारा मेरी पत्नी, पुत्र व रिश्तेदारों के खातों में पैसे डाले गये हैं, उसकी जानकारी वह हमे उपलब्ध कराये कि किस खाते में कितने पैसे डाले गये हैं। कहने मात्र से पैसे खातों में नहीं आते। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शत्रु सम्पत्ति बेचने की बात कही गयी है जोकि झूठी व निराधार है। मैं, एक व्यापारी हूँ और वाद-विवाद से परे हूँ। अपूर्व वालिया और उपदेश चौधरी द्वारा जिसे शत्रु सम्पत्ति को मेरा होना बताया जा रहा है उसका खसरा नं0 255 है, जबकि मेरी संपत्ति का खसरा नंबर 254 और 256 है उक्त 255 खसरा संख्या से हमारा कोई मतलब वास्ता नहीं है। अपूर्व बालिया द्वारा हमारे साथ धोखाधड़ी की गयी है। जो सम्पत्ति हमारे द्वारा अपूर्व वालिया को बेची गयी थी उसकी एवज में इन्होंने एक करोड़ ग्यारह लाख रूपये के चैक जो कि रजिस्ट्री में खुले हुए है जिनका भुगतान हमें आज तक प्राप्त नहीं हुआ। केवल आश्वासन ही दिया गया। इसके अतिरिक्त उक्त अपूर्व वालिया द्वारा हमसे खरीदी गयी जमीन से अधिक जमीन अन्य लोगों को धोखाधड़ी कर विक्रय कर दी गयी है और आर्थिक लाभ प्राप्त कर लिया है जिसकी मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। उक्त भूमि के लेनदेन के सम्बन्ध में हमारे द्वारा एक मुकदमा अपूर्व वालिया व उपदेश चौधरी के विरूद्ध थाना कनखल में धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *