हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत जटवाडा पुल के निकट एक कांवडिया बच्चा प्रिंस उम्र-05 वर्ष अपने पिता से कावड लेजाने के दौरान बिछड गया। पुलिस द्वारा बच्चें की तलाश के लिए जनपद के समस्त सोशल मीडिया व अन्य व्हाट्सएप ग्रुपो के माध्यम से बच्चे की फोटो प्रसारित कर तलाश शुरू की। बच्चे की तलाश हेतु कांवड ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को बच्चे की तलाश हेतु अवगत कराया गया। जिसके क्रम में जटवाडा पुल पर कांवड ड्यूटी पर नियुक्त महिला कांस्टेबल रीता रावत द्वारा उक्त गुमशुदा बच्चे के परिजनों से सम्पर्क किया गया। बच्चे के पिता सुनील निवासी शिव कालोनी थाना सदर जिला कसाल हरियाणा थाने पर आये। तस्दीक के बाद गुमशुदा बच्चे प्रिंस उम्र-05 वर्ष को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बच्चे को सकुशल मिलवाने पर बच्चे के पिता द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।














































