हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बाप—बेटे के झगड़े में बीच—बचाव करने गए पड़ोसी को महंगा पड़ गया। बेटे ने रात में पड़ोसी की झोपड़ी में आग लगा दी। जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर अंतर्गत ग्राम गढ़मीरपुर निवासी नरेश कुमार पुत्र हरि सिंह के पड़ोस में रहने वाले चरण सिंह का बेटा मनोज उर्फ मन्धु के साथ अपने पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। बाप—बेटे में विवाद होने पर वह बीच—बचाव करने चला गया। दोनों के बीच मामला शांत होने पर वह अपने घर वापस लौट गया। कुछ देर मनोज उर्फ मंधु उसके घर पर आया और झोपड़ी में आग लगा दी। झोपडी में रखी चारा काटने की मोटर मशीन, साईकिल, पत्थर काटने की मशीन, रजाई गद्दे, चारपाई आनाज जलकर नष्ट हो गया। आग लगाने के बाद आरोपी ने पीडित को देखकर हवा में फायर करते हुये धमकी देकर फरार हो गया। पीडि़त ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर झोपड़ी में आग लगाने वाले आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।