जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति बैठक में दिए शतप्रतिशत राजस्व प्राप्ति के निर्देश
हरिद्वार।
शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्म प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें वन विभाग, आबकारी, परिवहन विभाग, रोडवेज, राज्य कर विभाग, खनन, विद्युत, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, पर्यटन, सिंचाई विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी अधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करनेके निर्देश दिए। निर्देश दिए है कि जिन योजनाआें में धीमी प्रगति है,उन योजनाआें में बेहतर ढंग से कार्य करते हुए लक्ष्य हासिल करे। परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि जो भी प्राइवेट बसे संचालित हो रही है उन्हें परमिट किस आधार पर उपलब्ध किया गया है, नियमों का भलीभांति परीक्षण करले। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए है कि राजस्व की किसी तरह से कोई हानि न हो तथा विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध कड$ी निगरानी रखते हुए, चोरी करने वालों पर कड$ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए ही कि राजस्व प्राप्ति के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समय समय पर योजनाआें की समीक्षा बैठके भी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी,उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार, जिला खनन अधिकारी काजिम रजा, एआरटीआे निखिल शर्मा, आरटीआे प्रवर्तन कृष्ण चंद्र पलारिया, ज्वाइंट कमिश्नर राज्य कर संजीव सोलंकी, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।















































