बहादराबाद।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस पीडित किसानों के साथ है तथा बीजेपी को स्मार्ट मीटर चाहिए। उसे किसान व जवान के हित की कोई चिंता नहीं है। वह सरकार के सामने नहीं झुकेंगे। आज किसान मजदूर परेशान है। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी किसान मजदूरों के साथ है। किसान की न्याय के लिए सदैव संघर्ष जारी रहेगा। इसमें यदि कभी मुझे अपने प्राणों की आहूति भी देनी पड तो किसान संघर्ष में इसके लिए भी तैयार हूं। इस अवसर पर अन्य किसान नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया रविवार को चौथे दिन सैकडौ किसान टोल प्लाजा पर जमे रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता जसवंत चौहान, लक्ष्य चौहान, प्रियवत, दाताराम चौहान, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री आदि सैकडो जन टोल प्लाजा पर उपस्थित रहे।












































