लक्सर।
गणपति स्टोन क्रेशर द्वारा रातों-रात अवैध खनन कर स्टाक जमा करने का मामला सामने आया है। अवैध खनन करने का विरोध करने पर माफियाआें ने प्रतापपुर के ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा लक्सर एसडीएम व एसएसपी से की गई है।
लक्सर क्षेत्र के कई हिस्सों में इन दिनों अवैध खनन से जुड$े माफियाआे का बोलबाला इतना बढ गया है कि वह रातों में बेफिक्र होकर अवैध खनन करने मे मशगूल रहते है। इससे एेसा प्रतीत होता है कि खनन माफियाआें को पुलिस—प्रशासन के अलावा खनन विभाग व वन विभाग के अधिकारियों का बिल्कुल भी खौफ नही है। मगर बात अब सिर्फ इतनी सी ही नही बल्कि खनन माफिया अवैध खनन का विरोध करने वालों को खुलकर अपनी अवैध काली कमाई का हिस्सा प्रशासन को देने का खुला राग अलापकर कानून को ताक पर रख रहे है। हालांकि पुलिस—प्रशासन के अलावा कार्यवाही में सक्षम तमाम विभागों और उसके वेतन भोगी अधिकारियों की नाक तले रात के अंधेरे में खनन माफियाआें द्वारा जमकर किया जा रहे अवैध खनन से ही मिली भगत की सुगबुगाहट जगजाहिर है। अब एक ताजा मामला भी कुछ यही पुख्ता उदाहरण पेश कर रहा है। क्षेत्र में गणपति स्टोन क्रेशर द्वारा बीते दिनों सख्त प्रतिबंध के बावजूद भी बाणगंगा क्षेत्र से देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर कईं जेसीबी मशीनो के जरिए अवैध खनन को अंजाम देते हुए उसका अवैध भंडारण अपने ही स्टोन क्रेशर परिसर में कर लिया गया।
सूत्रों की माने तो स्टोन क्रशर द्वारा पुलिस और प्रशासन की आंख में धूल झोंकने के लिए जमीन में खुदाई करने के बाद भारी मात्रा में अवैध खनिज जमा कर उसका अवैध भंडारण किया गया है। लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान द्वारा तहसील परिसर स्थित अपने कार्यालय में दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें इस बाबत शिकायत प्राप्त हुई है, जो गणपति स्टोन क्रेशर से ही संबंधित है। जिसके द्वारा अवैध खनन को अंजाम देकर अपनी जमीन में अवैध भंडारण किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार और खनन अधिकारी को उक्त संदर्भ में पत्र भेजा गया है, और संयुक्त जांच सुनिश्चित की जा रही है। वहीं अवैध खनन की गतिविधियों के दृष्टिगत कार्यवाही निश्चित की जाएगी। इसके अलावा स्टोन क्रेशर के नजदीक प्रतापपुर गांव के ग्राम प्रधान रौनिक कुमार द्वारा एसडीएम सहित जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ—साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी एक संयुक्त पत्र भेजते हुए शिकायत कर उक्त मामले से अवगत कराया गया है कि प्रतापपुर स्थित बाणगंगा क्षेत्र में गणपति स्टोन क्रेशर द्वारा समय—समय पर अवैध खनन चल रहा है। जिसका विरोध करने अथवा रोकने पर खनन माफियाआें ने ग्राम प्रधान को ही जान से मारने की धमकी दी है। अपनी शिकायत में ग्राम प्रधान ने बताया कि जान से मारने की धमकी देकर उन्हें खनन माफियाआें द्वारा एलानिया कहा जा रहा है कि उनके द्वारा अवैध खनन को रोकने की किसी में ताकत ही नही है। इतना ही नही बल्कि अवैध खनन का पैसा प्रशासन को दिए जाने की बात सामने आई है। जिसका जिक्र करते हुए अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाया गया है। ग्राम प्रधान द्वारा मामले की लिखित शिकायत के जरिए अवैध खनन की गतिविधियों पर तत्काल रोकथाम करने की मांग की गई है।