Uncategorized

हरिद्वार प्रशासन की अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, गरीबों के हटाए सेकड़ों झोंपड़े

दूधिया बंध क्षेत्र से 100 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए

हरिद्वार

शासन के निर्देशों और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार को तहसील हरिद्वार अंतर्गत दूधिया बंध क्षेत्र में सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए सरकारी भूमि से करीब 100 अतिक्रमण हटाए।

उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि संबंधित अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन स्वयं अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि शेष बचे अतिक्रमण भी शीघ्र हटाए जाएंगे।

इस दौरान उपजिलाधिकारी, पुलिस बल और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनहित एवं सरकारी भूमि की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

वही इसी दूधियाबांध क्षेत्र मे हाईवे के पश्चिम मे आधा दर्जन से अधिक ढाबे नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए है 

इतना ही नहीं सप्तऋषि क्षेत्र मे बांध के दूसरी ओर गंगा की तरफ अतिक्रमण कर बड़े बड़े आश्रमो के नाम पर भव्य ओर पक्के निर्माण किए गए है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *