अगर आप लोग भी अपने घर में गए या भैंस रखे हुए हैं और आपका भी गए या भैंस दूध अभी काम दे रही है तो आप सभी के लिए टेंशन लेना नहीं है जो ग्रेडियंट बताने वाला हूं उसको फॉलो करके आप लोग आसानी से अपने गायब हैं इसको खिलाकर दूध को बढ़ा सकते हैं ऐसा कोई दवा नहीं बताने वाला हूं क्योंकि दवा कई लोग बताते हैं जिसके खाने से आपके पशु को भी समस्या होती है ज्यादा रहता है इसलिए कुछ देसी ऐसे फार्मूले बताने वाला हूं जिसको आप लोग खर्च करके आसानी से अपना दूध बढ़ा सकते हैं अगर आपका गए या भैंस अभी-अभी बच्चा दिया है या दो से तीन महीना हो गया दूध अचानक से कम हो गया है तो यह सारे तरीकों को जरूर अपनाए ।
यह देसी फार्मूला से बढ़ाएं 5 लीटर तक दूध
अक्सर हम लोग गाय भैंस का दूध बढ़ाने के लिए कई प्रकार के दवाई भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दे कि इससे कोई रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है नेचुरल एवं घरेलू नुक्से को अपनाकर आप लोग अपना दूध को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप लोग 250 ग्राम गेहूं को इस पीस कर रख लेना है और इसमें 100 ग्राम गुड यानी मीठा मिला लेना है 50 ग्राम मेथी और एक कच्चा नारियल और 25 ग्राम जीरा और अजवाइन मिलकर चारों को एक साथ मिक्स करके इसे लगातार 15 दिनों तक खिलाना है खिलाने के बाद से अचानक से आपके दूध में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेंगे बाल्टी भरकर दूध करने लगेगा यह भी नेचुरल एवं देसी तरीका है जिससे अभी भी गांव में लोग इस्तेमाल करते हैं और बहुत अच्छा रिजल्ट भी देखने को मिलता है।

















































