हरिद्वार।
वन्य जीवों के आबादी में आने की घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही हैं। जगजीतपुर क्षेत्र में लकसर रोड$ पर जंगली हाथियों का झुंड आने से अफरातफरी फैल गयी। 6 हाथियों का झुंड जंगल से निकालकर जगजीतपुर के पास लकसर रोड पहुंच गया। हाथियों को देखकर सड़क से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी। लोगों ने तुरंत सड़क खाली की और हाथियों के जाने का इंतजार किया। हाथियों के लौट जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि जगजीतपुर में हाथी कॉरिडोर पर हास्पिटल बनाए जाने के बाद से हाथी व अन्य वन्य जीव लगातार आबादी का रूख कर रहे हैं। लोग वन विभाग की आवाजाही रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग कर रहे ह। विभाग के प्रयासों के बावजूद भी वन्यजीवों के आने का सिलसिला रूक नहीं पा रहा है। गनीमत यह है कि वन्यजीवों के आने से लोगों में दहशत बनी हुई है बावजूद इसके अभी तक कोई बड़ी घटना या जनहानि नहीं हुई है।












































