युवक की हत्या का 48 घण्टो में किया खुलासा
लक्सर।
मखियाली गांव में हुई युवक की हत्या की घटना का पुलिस ने 48 घंटों के भीतर ही खुलासा कर दिया है। जुआ जीतने के बाद पुन: जुआ खेलने से मना करने पर उसके साथियों ने ही उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और शादाब जुआ जीतकर साथियों से ङ्क्षजदगी की जंग हार गया। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त शर्ट, लूटे गए 3२0 रुपये व ताश के पत्ते भी बरामद कर लिए हैं।
रविवार को कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मखियाली खुर्द में एक युवक की हत्या संबंधी सूचना पर लक्सर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए घटना स्थल से साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। सलीम पुत्र शफी निवासी ग्राम मखियाली खुर्द द्वारा गुलशेर, अहसान, राकिब व गुलजार के विरुद्ध अपने भतीजे शादाब के साथ लडाई झगड$ा कर उसकी हत्या करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होने बताया कि एसपी देहात स्वपन्न किशोर ङ्क्षसह व लक्सर सीआे निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलन कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपितों राकिब पुत्र यामीन व गुलशेर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मखियाली खुर्द को लक्सर-रुड़की मार्ग पर कुआँखेडा की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि दोनो आरोपित खेती—बाड$ी का काम करते है। आरोपित व मृतक सादाब ताश/जुआ खेलने के आदि थे। शुक्रवार को भी ये लोग एक साथ मिलकर जुआ खेल रहे थे, सादाब जुए में पैसे जीतने के बाद अपने घर जाने लगा। जिस पर दोनो आरोपित उससे नाराज हो गए जुए और उससे और जुआ खेलने की जिद करने लगे, इसी बात को लेकर शादाब से उनकी बहस हो गई। इसी दौरान आरोपितो ने कमीज से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पश्चात शव को वही निर्माणाधीन मकान के कमरे के कोने में बांस के डडों के नीचे छिपा दिया। पुलिस टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कमीज, मृतक से लूटे गये पैसे व ताश की गड्डी भी बरामद कर ली है। एसएसपी ने हत्या की घटना का अति शीघ्र खुलासा करने पर पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में लक्सर सीआे निहारिका सेमवाल, लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान, कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला, उपनिरिक्षक कर्मवीर सिह, कमल कांत रतुड$ी, हेडकांस्टेबल रियाज अली, रविन्द्र सिंह चौहान, सौदीश कुमार व टीकम सिह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।