Uncategorized

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रामनगर कोर्ट रुड़की में छापेमारी, हत्या की साजिश नाकाम

 

हरिद्वार।

जनपद पुलिस ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कोतवाली गंगनहर और सीआईयू की संयुक्त टीम ने 17 सितंबर 2025 को रुड़की के रामनगर कोर्ट परिसर में छापेमारी की। इस कार्रवाई में चार हथियारबंद संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जो एक महिला की हत्या की योजना बना रहे थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद संदिग्ध कोर्ट परिसर में वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान तीन संदिग्धों को मौके से पकड़ा गया, जिनके कब्जे से एक देसी पिस्टल .32 बोर, चार जिंदा कारतूस .32 बोर और पांच कारतूस .315 बोर बरामद किए गए।

दो अन्य संदिग्ध मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने पीछा कर एक संदिग्ध को माधोपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। एक अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है। पूछताछ में पता चला की गिरफ्तार संदिग्ध थाना कनखल में दर्ज एक हत्या के मामले (धारा 302, की शिकायतकर्ता महिला को मारने की योजना बना रहे थे। यह महिला अपने पति की हत्या के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए आई थी। पुलिस की समय पर कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ मे पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम

मनीकांत शर्मा (20 वर्ष), पुत्र श्यामसुंदर शर्मा, निवासी ग्राम फिटकरी, मवाना, थाना इंचौली, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश।

हर्षदीप मलिक (23 वर्ष), पुत्र राजकुमार, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश।

राजकुमार (49 वर्ष), पुत्र कालू राम सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट राहवती, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश।

अनुज (32 वर्ष), पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्राम झिझाडपुर, थाना फलावदा, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश।

बरामदगी

एक देसी पिस्टल .32 बोर और चार जिंदा कारतूस।

एक देसी तमंचा .315 बोर और सात जिंदा कारतूस।

दर्ज मुकदमे

मुकदमा अपराध संख्या 453/25, धारा 351(3) बी.एन.एस., बनाम हर्षदीप मलिक आदि।

मुकदमा अपराध संख्या 454/25, धारा 25/3 आर्म्स एक्ट, बनाम हर्षदीप मलिक आदि।

पुलिस टीम

इस कार्रवाई में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन, उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल अरविंद भाटी, कांस्टेबल रणवीर, मनमोहन, नितिन, और सीआईयू रुड़की की टीम शामिल थी। सीआईयू टीम में हेड कांस्टेबल अश्विनी, चमन, कांस्टेबल राहुल, महिपाल और अजय काला शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *