लालढांग
लालढांग क्षेत्र के समसपुर कटेबड गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है।ग्रामिणो ने वन विभाग के प्रति नाराजगी जतायी है।
समसपुर कटेबड$ गांव में पिछले कुछ दिनों से गुलदार सक्रिय रूप से दिखाई दे रहा हैं,
गुलदार ग्रामीण दिनेश पाल् व दीपक की बछिया,पर हमला कर चुका हैं परिजनों द्धारा शोर मचाने पर गुलदार भाग निकला। बीते दिनों में गुलदार ने शमशाद की घर में बंधी बकरी पर हमला कर घायल कर दिया दीपक के भेड$ो के लिए बने बाड$े में आकर एक भेड$ को मार दिया।ग्रामिणों का कहना गांव में गुलदार से दहशत बनी हुई हैं ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ$ाकर ग्रामीणों ने गुलदार के दहशत से निजात दिलाने की मांग की है ।
ग्रामीण पंकज सैनी, मदन पाल, मेहताब ,दिनेश पाल, विजय पाल, कोमल सिंह,अतुल कुकरेती , दिनेशपाल, कैलाश पाल, महेंद्र पाल मदन पाल, मेहताब आदि का कहना है यदिवन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त नहीं बढ$ाई गई तो ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड$ेगा।
चिडि$यापुर रेंज के क्षेत्रीय वन दरोगा गौतम सिंह राठौड$ ने बताया गुलदार की गांव में पहुंचने की सूचना पर वन टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचा जाता है साथ ही उच्च अधिकारियों को गुलदार के पकड$ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए अवगत कर दिया गया है।

















































