सरकार के गन्ना मूल्य घोषणा पर भाजपा नेताओं ने सीएम का जताया आभार, को किसानों ने बताया केवल रोते के आंसू पहुंचने वाली बात
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसानों के बिल माफ करने की भी की मांग
उत्तराखंड में यूपी से पांच रुपये ज्यादा गन्ना मूल्य किया गया घोषित: स्वामी यतीश्वरानंद
हरिद्वार।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य घोषित होने के बाद उत्तराखंड में पांच रुपये ज्यादा प्रति ङ्क्षक्वटल गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने जनप्रतिनिधियों, किसानों की वार्ता ध्यान से सुनी और रेट बढ़ाने का निर्णय लिया। मूल्य वृद्धि करने से पहले औपचारिकता पूरी करने के लिए समिति बनाई गई और समितियों के सुझावों पर अमल किया गया। रविवार को डामकोठी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार के किसान, जनप्रतिनिधि 25 नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी से मिले और उनसे गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। किसानों से वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने विधिवत घोषणा करते हुए गन्ने का मूल्य अगेती प्रजाति का 4५ और पछेती का 39५ रुपये कर दिया है, इससे किसानों में खुशी है, हर किसान खुश है, किसानों एवं संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि किसी कारण से इकबालपुर चीनी मिल नहीं चला है, उसके स्थान पर एक अन्य चीनी मिल बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था, विकल्प के बदले में मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने इसे अपनी घोषणा में शामिल कर लिया है। सरकारी औपचारिक एवं सर्वे कराने के बाद नई चीनी मिल स्थापित कराने का काम किया जाएगा। किसानों को किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इकबालपुर नहर को भी बनाने का काम किया जाएगा। रायसी से लेकर कनखल तक करीब 22 किमी सड़क जिसकी लागत करीब 200 करो$ की होगी, उसके सर्वे का काम हो गया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि विधानसभा चुनाव से पहले उस सड$क पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सभी को बड़ी शालीनता से सुनते हैं, आश्वासन के बजाय तत्काल काम शुरू करा देते हैं। पूर्व की सरकारों का हाल देखे तो किसानों का अगला सत्र शुरू हो जाता था लेकिन भुगतान नहीं होता था, मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी के नेतृत्व में तत्काल मूल्य घोषित हुआ और भुगतान शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि जब वे गन्ना मंत्री थे तो गन्ने का मूल्य 290.5 रुपये बढ़ाया गया था। उन्होंने बताया कि इकबालपुर मिल के गन्ना केंद्र अन्य तीन चीनी मिलों, जिनमें डोईवाला, लक्सर, लिब्बरहेड$ी पर शिफ्ट कर दिए गए हैं। विधायक आदेश चौहान ने गन्ना मूल्य पर मुख्यमंत्री के साथ गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताते हुए कहा कि धामी सरकार में हर वर्ग के लिए समय पर काम हो रहा है। किसानों के हित में तमाम निर्णय लिए गए हैं और उनका लाभ हर किसी को मिल रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दर्जाधारी डा. जयपाल ङ्क्षसह चौहान, सुनील सैनी, अजीत चौधरी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, बृजमोहन पोखरियाल, धर्मेंद्र चौहान, जिला महामंत्री संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष लव शर्मा आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
सरकार के गन्ना मूल्य बढोत्तरी से किसान ना खुश
लक्सर।
उत्तराखंड सरकार ने भी गन्ना मूल्य घोषित कर दिया है। सरकार ने गन्ने की अगेती प्रजाति 405 रुपए और पछेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 395 प्रति कुंतल घोषित किया है। सरकार के निर्णय को लेकर कुछ किसानों ने कहा कि 405 रुपये प्रति कुंतल गन्ना मूल्य उचित नही है, ये तो केवल रोते के आंसू पहुंचने वाली बात है। कुछ किसानों का कहना है कि लागत के हिसाब से पांच सौ रूपये प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित होना चाहिए। किसानों ने यह भी कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में सरकार ने किसानों के बिल माफ किए है और बिजली बिल सर चार्ज में छुट है तो उसी तरह उत्तराखंड सरकार को भी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यूपी की तर्ज पर ही यहां किसानों को सुविधा देनी चाहिए।















































