उत्तराखंड हरिद्वार

उद्योगों को बढ़ावा दे रही सरकार: त्रिवेंद्र सिंह रावत,

-लघु उद्योग भारती हरिद्वार इकाई ने किया कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार।
लघु उद्योग भारती हरिद्वार इकाई द्वारा सिडकुल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेद्र सिंह रावत, रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं संगठन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान संगठन की और से विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए एक ज्ञापन भी मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा गया। कार्यक्रम में हरिद्वार के सैकडो उद्यमी शामिल हुए। लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के हित में संगठनात्मक गतिविधियों को सशक्त करने एवं उद्योगों को व्यावहारिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री रोहित भाटिया ने कहा कि हरिद्वार जैसे औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग न केवल आर्थिक विकास का आधार हैं, बल्कि हजारों परिवारों की आजीविका का प्रमुख साधन भी हैं। संगठन निरंतर संवाद एवं सकारात्मक समन्वय के माध्यम से उद्योगों से जुड$ी समस्याआें के समाधान हेतु सरकार एवं प्रशासन के साथ कार्य कर रहा है।
रोहित भाटिया ने बताया कि लघु उद्योग भारती हरिद्वार इकाई द्वारा आगामी फरवरी माह में एक भव्य औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 250 प्रदर्शक, 1,000 से अधिक उद्यमी एवं लगभग 200 निर्यातक भाग लेंगे। यह प्रदर्शनी औद्योगिक विकास को नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने सभी उद्यमियों से आह्वान किया कि वे संगठन से जुडकर सामूहिक शक्ति के माध्यम से अपने उद्योग एवं राष्ट्र के विकास में योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग भारती हरिद्वार एवं नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता भी संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत उद्यमियों को रियायती दरों पर गैस उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में आये उद्योगपतियों ने शिकायत करते हुए कहा कि लघु उद्योगों को मुख्य समस्या समार्ट मीटर से आ रही है जिसके बिल बहुत ज्यादा होते हैं। और व्यापारियों की कहीं सुनवाई नहीं की जाती। बिल जमा न करने पर जबरन कनेक्शन काट दिये जाते हैं। विद्युत कनेक्शन ट्रांसफ र करने पर भी पूरा शुल्क लिया जाता है। दूसरी मांग की कि उद्योगों के मानचित्र मामले में सीडा को ही अधिकृत किया जाना चाहिए। एचआरडीए में जाने वाले मानचित्रों पर सीडा व एचआरडीए के मध्य उद्योगपति को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक आदेश चौहान ने उद्यमियों की समस्याओ को दूर करने व सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार उद्योगों को आगे बढ़ाने के अनेक योजनाओ का संचालन कर रही है। जिससे औद्योगिक प्रगति को बढ़ावा मिल रहा है।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह तोमर, प्रदेश महामंत्री रोहित भाटिया, प्रदेश संरक्षक कैलाश मेलाना, पलक अधिकारी, अनिल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित त्यागी, विभाग प्रमुख लोकेंद्र, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग से अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग, सुमित अग्रवाल, हरिद्वार नेचुरल गैस से विकास बोरा, फार्मा एग्जीबिशन से चिराग सहित दर्जनों उद्योगपति उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *