देश राजनीति

Goa Polls: कांग्रेस ने 5 उम्मदावरों की एक और लिस्ट जारी की, सियोलिम से डलैला लोबा को मिला टिकट

कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 19 जनवरी को पांच उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रमुख नाम पूर्व मंत्री माइकल लोबो की पत्नी डलैला लोबा है जिन्हें सियोलिम विधानसभा क्षेत्र टिकट दिया गया है। बता दें कि माइकल लोबो और डेलैला हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। माइकल लोबो को कालंग्यूट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस की इस सूची के अनुसार, सलीगांव से केदार नाईक, अल्डोना से कार्लोस अल्वारेस फरेरा, प्रियोल से दिनेश जल्मी और कर्टोरिम से मोरेनो रिबेलो को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि, पूर्व कांग्रेस विधायक अलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको, जिन्हें पहले कर्टोरिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया था, लेकिन अचानक से पार्टी छोड़ दिया और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए।

वहीं, गोवा के पूर्व महाधिवक्ता कार्लोस फरेरा को अल्डोना निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है। गोवा में कांग्रेस अलग अलग सूचियों में अब तक 32 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वह गोवा फॉरवर्ड पार्टी तथा कुछ अन्य पार्टियों के लिए कुछ सीटें छोड़ सकती है जिनके साथ वह गठबंधन कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *