हरिद्वार।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हरिद्वार इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा पखवाड़ा 2026 के अंतर्गत गुरु नानक गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एवं माँ गंगा की पवित्रता को बनाए रखने का संदेश देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट की साफ-सफाई करते हुए आम जनमानस से अपील की कि गंगा घाट जैसे पवित्र धार्मिक स्थलों पर गंदगी न करें। गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारतवर्ष की जीवनरेखा और आस्था का प्रतीक है, जिसकी स्वच्छता एवं संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रताप राणा, नगर मंत्री सूर्यांश आत्रे, कार्यकर्ता यश प्रजापति, तुषार पाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत रहेगी।

















































