लक्सर।
दोस्त के गलत रास्ते पर चलने की शिकायत उसके परिजनों से करना एक युवक को महंगा पड$ गया। इस बात से गुस्साए दोस्त ने 18—20 युवको संग उसे खेत में घेर लिया और दौडा—दौडाकर पीटा। युवक का गंभीर हालत में देहरादून के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आठ नामजद और कुछ अज्ञात पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरनी गांव निवासी उमंग पुत्र संजय की दोस्ती पास के गांव निवासी युवक से थी। उमंग को पता चला कि दोस्त गलत रास्ते पर चल रहा है। समझाने पर भी वह नही माना, तो उसने इस बारे में दोस्त के परिजनों को बता दिया। दोस्त को इसकी जानकारी मिली तो वह नाराज हो गया। बताया गया है कि मंगलवार को उमंग ताऊ अरविंद व भाई सौरभ के साथ खेत से गेहूं का भूस लेने गया था। तभी उसका दोस्त 18—20 युवकों को लेकर वहां आया और उमंग को घेर लिया। इसके बाद उन्होने उमंग को डंडे, चैन व बेल्ट से दौडा—दौडा कर पीटा। अरविंद व सौरभ ने उसे छुडाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। हमले में उमंग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी सूचना पर तुरंत ही लक्सर पुलिस वहां आ गई। पुलिस को देखकर हमलावर मौके से भाग गए। बाद में परिजन उमंग को उपचार के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल में लाए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उमंग का देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां डाक्टर उसकी हालत चिंताजनक बता रहे है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीडित के भाई सौरभ की तहरीर पर कुंआखेडा गांव निवासी अंकित, संजीत, आकाश उर्फ गांधी, पारस, प्रहलादपुर गांव निवासी कपिल, हरचंदपुर गांव निवासी विवेक, लक्सर चीनी मिल कालोनी के दीप व गांधी तथा 10—15 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।